छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित चंदन गांव क्षेत्र की तीन मंजिला बिल्डिंग के 18 कमरों में देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था। इस बात का खुलासा आज पुलिस की दबिश में हुआ है। यहां के चार कमरों में पुलिस ने संदिग्ध युवक व युवतियों को पकड़ा है। तलाशी में यहां आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मामले में मकान के मालिक पंडित अनिल कुमार द्विवेदी को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया है कि मकान में लड़का और लड़की के पहुंचने पर पड़ोसियों ने पुलिस अधिकारियों को खबर दी, जिसपर कोतवाली पुलिस की टीम ने उक्त मकान पर छापा मारा। पुलिस वहां की व्यवस्था देखकर दंग रह गई। मकान के 18 कमरों में 20 बेड लगे मिले। स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडित अनिल कुमार द्विवेदी कई महीनों से इसी मकान में अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था। जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। पुलिस ने चार युवक व युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा। इसके बाद मकान मालिक पंडित अनिल कुमार द्विवेदी को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों का कहना था कि बीते दो महीनों में 5 से ज्यादा बार पुलिस और प्रशासन से शिकायतें की थीं। 4 नवंबर को जनसुनवाई में और 17 नवंबर को सीएम हेल्पलाइन में भी मामला उठाया गया था। लोगों का आरोप है कि कोतवाली पुलिस पहले आती थी, लेकिन केवल खानापूर्ति कर लौट जाती थी। पुलिस के जाते ही फिर से लड़के.लड़कियों का आना-जाना शुरू हो जाता था। क्षेत्रवासियों ने राहत जताते हुए कहा कि कई महीनों की परेशानी के बाद आखिरकार पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की है। लोगों ने एसपी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर उच्च स्तर पर दखल न होता, तो शायद फिर कार्रवाई नहीं होती।