झूठी शिकायत के बाद गैंग बनाकर बाबू करते थे वसूली
जबलपुर। आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो ईओडब्ल्यू ने गुरूवार को सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय में पदस्थ एक बाबू को झूठी शिकायतों के दम पर वसूली करने के आरोप में पकड़ा है। ईओडब्ल्यू दल ने अस्पताल में कुछ फाइलें जब्त की है।
झूठी शिकायत और वसूली से परेशान युवक ने बताया कि विक्टोरिया में गैंग बनाकर वसूली की जाती है। इसमें आकाश गुप्ता और उसके साथी सुमित पटेल सहित अन्य एक शामिल है। बताया गया है कि आकाश गुप्ता शिकायत दबा देने के एवज में साठ हजार की वसूली कर रहा था।
पहली किश्त 20 हजार देते समय पकड़ाया : ईओडब्ल्यू टीम ने आवेदनकर्ता से पहली किश्त 20 हजार रूपए लेते हुए आरोपी आकाश को पकड़ा है।
ईओडब्ल्यू से की थी शिकायत : सिहोरा के पास पैथोलॉजी में रक्त कलेक्टर करने वाले मनोज श्रीवास्तव ने शिकायत की थी कि उसकी शिकायत आने का दबाव देकर उससे साठ हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी उसने ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर सत्यता के साक्ष्य जुटाए गए थे और नियत समय पर ईओडब्ल्यू टीम ने छापा मारा था।
