
बैतूल। एमपी के बैतूल स्थित ग्राम डूडर में पारिवार विवाद पर दिलीप उईके नामक युवक ने अपनी मां मंगोबाई के सिर पर सिलबट्टा पटककर हत्या कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्हे देख हमलावर बेटा भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी युवक को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम डूडर निवासी मंगेबाई उइके अपने बेटे दिलीप उइके उम्र 35 वर्ष के साथ बीती रात घर में बैठी बातचीत कर रही थी। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद बढ़ते ही गुस्से में दिलीप ने पहले मां को धक्का देकर गिरा दिया। फिर घर में रखा सिलबट्टा उठाकर उन पर कई बार वार किया। जिससे मंगोबाई की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, इस बीच रिश्तेदार आए और घर के अंदर गए तो देखा कि मंगोबाई खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपी बेटे दिलीप को सरगर्मी से तलाश करते हुए पकड़ लिया। पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी दिलीप कुछ समय से मानसिक तनाव में था और अक्सर घर में विवाद करता था। मां-बेटे के बीच रिश्ते पिछले कुछ महीनों से खराब चल रहे थे।