बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव सम्पन्न
जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल, रामपुर का वार्षिक उत्सव उत्साह और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि समाजसेविका श्रीमती गीता शरद तिवारी विशिष्ट अतिथि रहीं। समारोह की अध्यक्षता महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. अंजना तिवारी ने की। महापौर अन्नू ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान बिना स्वार्थ बच्चों और शिक्षा के लिए समर्पित है। उन्होंने विद्यार्थियों से भारतीय संस्कृति को सदैव हृदय में रखने और शिक्षकों का सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को नगर निगम द्वारा उपलब्ध कई सुविधाएँ प्रदान करने, साथ ही मेधावी बच्चों के लिए निःशुल्क प्रोफेशनल कोचिंग और विशेष मौके देने की घोषणा भी की। श्रीमती गीता शरद तिवारी ने अभिभावकों से बच्चों को मूल्य और सीमित सुविधाएँ देने की अपील की। डॉ. अंजना तिवारी ने बताया कि विद्यालय निम्न आय वर्ग के बच्चों की सहायता के लिए निरंतर कार्यरत है। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती शशिकरण श्रीवास्तव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
वार्षिक उत्सव की खास बातें
- मुख्य अतिथि: महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू
- विशिष्ट अतिथि: श्रीमती गीता शरद तिवारी
- अध्यक्षता: डॉ. अंजना तिवारी
- घोषणाएँ: निःशुल्क कोचिंग, फिल्म शो
- सम्मान: 4 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: छात्र–छात्राओं की प्रस्तुतियाँ

