परिजनों के खेत जाते ही किसान ने घर में कीटनाशक पीकर की आत्महत्या,

बालाघाट। एमपी के बालाघाट स्थित नेवरगांव वारासिवनी में किसान ओरीलाल बोपचे ने उस वक्त कीटशान दवा पी ली। जब परिजन खेत में काम करने के लिए गए थे। किसान को जिला अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर आज सुबह ओरीलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

                                   पुलिस के अनुसार नेवरगांव निवासी ओरीलाल बोपचे व उनका परिवार खेती-किसानी करता है। बीते दिन परिवार के सदस्य खेत में काम करने के लिए गए। इस दौरान घर में रुके ओरीलाल ने खेत में उपयोग में आने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। शाम को परिजन घर आए तो देखा कि ओरीलाल बेहोशी की हालत में पड़े है। मुंह से झाग निकल रहा है। उन्हे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने हालत देखी तो भरती कर लिया। आज सुबह 5 बजे के लगभग किसान ओरीलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। किसान की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक ओरीलाल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे सुनील और महेन्द्र बोपचे हैं। परिवार के मुखिया के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सदमे में है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post