फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर IRCTC के जरिए किशोर रेस्टारेंट का संचालक कर रहा था ट्रेनों में खाने की सप्लाई

 

नर्मदापुरम। एमपी के इटारसी स्थित न्यू किशोर रेस्टोरेंट के संचालक रुद्राक्ष दुबे पर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर IRCTC के जरिए ट्रेनों में भोजन सप्लाई करने का धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। रुद्राक्ष पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिचित धर्मेंद्र मेहरा की फर्म टन्नी फूड्स के दस्तावेज बिना अनुमति के इस्तेमाल करते हुए दो साल तक रेलवे में उनका नाम उपयोग कर ऑर्डर लिए और खुद की होटल से खाना सप्लाई करते रहे। यह मामला करीब 15 महीने तक जांच में दबा रहा लेकिन जीआरपी इटारसी ने आखिरकार धारा 420, 467, 468, 471 के तहत थ्प्त् दर्ज की। 

                                 बताया गया है कि धर्मेन्द्र मेहरा की इटारसी स्थित पुरानी दुकान पर रुद्राक्ष आता था, वहीं दोस्ती हुई। धर्मेंद्र ट्रेन में खाना सप्लाई का IRCTC कॉन्ट्रैक्ट लेने की कोशिश कर रहे थे। जिसके लिए उन्होंने रुद्राक्ष को अपने दस्तावेज दिए। कुछ महीनों बाद जब धर्मेंद्र ने आवेदन की स्थिति पूछी तो रुद्राक्ष ने टालते हुए कहा कि एप्लीकेशन कैंसिल हो गया। लेकिन मामला तब खुला जब 22 मई 2024 को स्टेशन के एक वेंडर ने धर्मेंद्र को बताया कि आपकी होटल का बिल मिला है, ट्रेन में खाना सप्लाई हो रहा है। जब बिल देखा गया तो पता चला कि टन्नी फूड्स के नाम पर खाना तो सप्लाई हो रहा है, लेकिन वह भेजा जा रहा है न्यू किशोर रेस्टोरेंट से। धर्मेंद्र के अनुसार उन्होंने रुद्राक्ष से कहा कि दस्तावेजों का दुरुपयोग करने का प्रतिफल उन्हें भी मिलना चाहिएए लेकिन रुद्राक्ष तैयार नहीं हुआ। इसके बाद 16 जून 2024 को जीआरपी में शिकायत की। धर्मेंद्र मेहरा का कहना है रुद्राक्ष ने 2 साल तक उनके नाम पर रेलवे में ऑनलाइन फूड डिलीवरी की। यदि इस दौरान खराब भोजन की कोई शिकायत हुई होगी तो उसकी जिम्मेदारी रुद्राक्ष की है। उच्च अधिकारियों को आवेदन देने के बाद डीएसपी रेल ने जांच की और फिर एफआईआर दर्ज हुई। आरोपों पर रुद्राक्ष के चाचा रामकिशोर दुबे ने कहा हमने दोस्त की मदद की और हमें उसका फल मिल गया। हमारी गलती सिर्फ इतनी थी कि हमने उस पर भरोसा किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post