दर्जनों लोको पायलट देने जा रहे सीएलआई एक्जाम, स्टाफ की कमी के कारण रेलवे ने रद्द की 31 ट्रेनें

नई दिल्ली. क्या आपने कभी सुना है कि अचानक एक साथ सैकड़ों लोको पायलट काम पर नहीं पहुंचे और रेलवे को दर्जनों ट्रेन रोकना पड़े. लेकिन ऐसा मामला चक्रधरपुर  रेल मंडल में सामने आया है, जहां पर 25 से 27 नवम्बर तक रेलवे को 31 मेमू ट्रेन को रद्द करना पड़ा. 

रेलवे से मिली सूचना के अनुसार 26 नवंबर को चक्रधरपुर में चीफ लोको इंस्पेक्टर की परीक्षा है। इस परीक्षा में दर्जनों की संख्या में लोको पायलट शामिल होंगे। इससे रेलवे ने अनुमान लगाया है कि मंडल में लोको पायलट की कमी होना निश्चित है। 

लोको पायलट की कमी के कारण लंबी दूरी की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को समय से चलाने के लिए रेल प्रशासन ने 31 मेमू और पेंसेजर ट्रेनों का परिचालन रद करने की घोषणा कर दी है। तीन दिनों तक मेमू ट्रेनों का परिचालन रद होने से स्थानीय यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post