जबलपुर। मानस भवन में कुशवाहा समाज के चल रहे कार्यक्रम में तोड़फोड़ और मारपीट के बाद रविवार रात विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की एंट्री हुई। मौके पर हिन्दू विरोधी किताबों के विक्रय पर हिन्दू संगठनों ने तगड़ा विरोध किया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। खबर लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि
कुशवाहा समाज द्वारा मानस भवन में कार्यक्रम किया जा रहा था। कार्यक्रम में लगाए गए बुक स्टाल में सनातन विरोधी और देवी देवताओं पर अमर्यादित लेख वाली किताबें रखी गई थीं। इन्हीं किताबों का हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध किया था। विरोध होता देखकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हिंदू वाली संगठनों के कार्यकर्ताओं से मारपीट की।
सड़क पर हंगामा
संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मानस भवन के बाहर सड़क पर जमकर हंगामा किया। रविवार रात यातायात बाधक रहा। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। पुलिस ने इस मामले में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पुलिस को ज्ञापन सौंपा ऒर 24 घंटे में मारपीट करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो जबलपुर बंद किया जाएगा।
