पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर माह में एक गिरोह द्वारा लोगों को चाकू की नोक पर रोककर बाइक लूटने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थीं। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक विशेष टीम गठित की और उनकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और इन वारदातों में शामिल दो विधि विरुद्ध आरोपियों को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य आरोपी अमन नाथ निवासी बरेला, मंजीत झरिया निवासी बरगी, पवन बर्मन निवासी बरगी व सजल निवासी बरगी को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए पांचों आरोपियों से 7 बाइक जब्त की हैं।
Tags
jabalpur