जबलपुर में दिन-दहाड़े 19 लाख रुपए की लूट, अनाज व्यापारी के मुनीम पर राड से हमला छीने रुपए , लुटेरों को पकडऩे शहर में चारों ओर नाकाबंदी
byKhabarAbhiTak-
0
जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित कृषि उपज मंडी में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब अनाज व्यापारी के मुनीम विकास साहू गेट के सामने दो बदमाशों ने राड से हमला कर 19 लाख रुपए लूट लिए। वारदात उस वक्त हुई है जब व्यापारी बैंक से रुपए लेकर आफिस आ रहा था। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश शुरु कर दी है। घटना के बाद मौके पर व्यापारियों की भीड़ लगी रही, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया।
बताया गया है कि कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन 15 से 20 करोड़ रुपए का लेन-देन होता है। आज अनाज व्यापारी मठोरेलाल गुप्ता के यहां पर काम करने वाले मुनीम विकास साहू ने एचडीएफसी बैंक से 19 लाख रुपए निकाले। इसके बाद मोटर साइकल से आफिस जाने के लिए निकले। जब वे मंडी के गेट नम्बर एक की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे दो लुटेरों ने मुनीम विकास पर लोहे की राड से हमला कर 19 लाख रुपए से भरा लूटा और भाग निकले। विकास पर हमला होते देख आसपास खड़े लोगों में चीख पुकार मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा कर पकडऩे की कोशिश की लेकिन वे भागने में सफल रहे। दिनदहाड़े हुई वारदात की खबर मंडी में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते व्यापारी एकत्र हो गए, जिन्होने मंडी का गेट बंद करते हुए पुलिस.प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। नाराज व्यापारियों का कहना है कि मंडी सचिव को समय पर टैक्स देने के बाद भी सुरक्षा की कोई भी व्यवस्था नहीं है। आए दिन शराबखोरी, मारपीट व नशा करने वाले लोगों का घूमना आम हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार मंडी प्रशासन को लिखित में शिकायत देते हुए सुरक्षा की मांग की गई। पर इस पर ध्यान नहीं दिया गयाए लिहाजा आज यह बड़ी घटना हो गई। व्यापारियों ने चेतावनी दी की जब तक लुटेरों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक मंडी में खरीदी नहीं होगी। वारदात के बाद एएसपी आयुष गुप्ता विजय नगर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है।