निगमायुक्त ने 3 दिन के लिए रोका पूरा प्रोजेक्ट
जबलपुर। गौरिघाट रोड पर चल रहा रॉ-वॉटर राइजिंग मेन पाइप लाइन का काम अव्यवस्था और लापरवाही की वजह से सुर्खियों में है। निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों की भारी अनदेखी, अव्यवस्थित खुदाई, ट्रैफिक मैनेजमेंट में लापरवाही और रात के समय बिना किसी सुरक्षा इंतज़ाम के काम होने पर निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने ठेकेदार पर 5.50 लाख रुपए का जुर्माना ठोक दिया है और पूरे काम को 3 दिन के लिए तत्काल रोकने के आदेश दिए हैं।
-निगमायुक्त ने निरीक्षण में क्या पाया
- खुदाई के चारों ओर सुरक्षा घेराबंदी नहीं
- सड़क पर रोशनी और बैरिकेडिंग की कमी
- यातायात मोड़ने के लिए कोई गाइडलाइन नहीं
- मजदूरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट-जैकेट जैसी सुविधाएँ नहीं
- खुदाई से धूल और कचरे की वजह से आसपास के रहवासी परेशान
-इंजीनियरों को लगाई फटकार
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की खतरनाक लापरवाही पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने इंजीनियरों और ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब तक सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल पूरे नहीं होते, तब तक काम शुरू नहीं होगा।स्थानीय व्यापारी और रहवासी कई दिनों से इस काम की वजह से परेशान हैं। धूल-कचरे से व्यापार प्रभावित हो रहा है और सड़क संकरी होने से रोज़ जाम की स्थिति बन रही है। निगमायुक्त ने कहा है कि यह कार्य अटल जी–ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की महत्वपूर्ण राइजिंग लाइन का हिस्सा है, इसलिए गुणवत्ता और सुरक्षा किसी भी तरह से गिराई नहीं जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आगे भी नियमों की अनदेखी पाई गई, तो ठेकेदार पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।नगर निगम ने 3 दिन की रोक के दौरान सभी तकनीकी खामियों और सुरक्षा मानकों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि काम सुचारू और सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ सके।
