वंदे मातरम के 150 सालः आज से भाजपा बलिदान स्थल पर करेगी सामूहिक गान

 


26 नवम्बर तक आयोजनों में स्वदेशी की गूंज भी सुनाई देगी, युवाओं को जोड़ने होंगी विविध गतिविधियां

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वंदे मातरम गीत के डेढ़ साल पूरे होने पर जबलपुर में शहीद रघुनाथ शाह, शंकर शाह की बलिदान स्थली पर सामूहिक गान करेंगे। ये उत्सव पूरे भारतवर्ष में पार्टी द्वारा मनाया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी आज रानीताल कार्यालय में पत्रवार्ता के दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने मीडिया को दी। श्री  जैन ने बताया कि  ये सामूहिक गान का कार्यक्रम 7 नवम्बर से 26 नवम्बर  राष्ट्रव्यापी स्तर पर आयोजित होगा। इसमें हर जिले और हर शैक्षणिक संस्थान की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वंदेमातरम का वाचन प्रदेश के 150 स्थानों पर न्यूनतम 150 व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा। श्री जैन ने कहा इस पूरे अभियान में सेमिनार, प्रदर्शनी, साहित्यिक प्रतियोगिताएँ, सोशल मीडिया अभियान और लेखन गतिविधियाँ होंगी, ताकि युवाओं तक इस गीत का संदेश पहुंचे। 

-प्रदेश के 10 स्थानों में जबलपुर भी

 भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 7 नवंबर को प्रदेश के दस विशेष स्थानों पर आयोजन किया जाएगा,जिनमें जबलपुर स्थित शहीद रघुनाथ शाह, कुँवर शंकर शाह की बलिदान स्थली के समक्ष प्रातः 9 बजे पार्टी जन उपस्थित होंगे। पत्रकार वार्ता में नगर निगम अध्यक्ष रिंकूज विज, महामंत्री पंकज दुबे,  रजनीश यादव, मीडिया प्रभारी श्रीकान्त साहू और रवि शर्मा उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post