कैंचीबाज सीखचों में ...


माढ़ोताल में वारदात के बाद फरार हो गया था आरोपी

जबलपुर। शराब पीने के लिए मना करना एक दोस्त को महंगा साबित हुआ था। उसके ही दोस्त ने गले सहित चेहरे में कैंची मारकर घायल कर दिया था। बुधवार शाम वारदात के बाद आरोपी भाग गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि शंकर नगर निवासी आदित्य मिश्रा पर कैंची से मोहित उर्फ पप्पू गुप्ता ने कैंची से हमला किया था। वारदात के बाद आरोपी भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे धर दबोचा।

ये रहा मामला

बुधवार की सुबह पप्पू ने आदित्य से शराब पीने कहा था। आदित्य ने मना कर दिया था। इस बात पर पप्पू ने विवाद किया था। आदित्य घर चला गया था। शाम को आदित्य अपने मित्र के साथ बात कर रहा था, तभी पप्पू ने आकर उसके गले और चेहरे में कैंदी से वार किए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post