जबलपुर : WCREU का 23वां वार्षिक अधिवेशन इस बार भोपाल में होगा, तैयारियां शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का 23वां वार्षिक अधिवेशन इस बार पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल में होगा. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. इस अधिवेशन में तीनों रेल मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल के सैकड़ों कर्मचारी भाग लेंगे.

डबलूसीआरईयू के महामंत्री व एआईआरएफ के सहायक महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने तीनों मंडलों, कारखानों के साथी पदाधिकारियों, कर्मचारियों, कार्यकर्ताओं को अधिवेशन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा है कि अगले माह 9 नवम्बर को डबलूसीआरईयू का एजीएम भोपाल में आयोजित है, जिसमें एआईआरएफ के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. उन्होंने साथियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में भाग लेकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाए।

डबलूसीआरईयू जो वादा करती है, पूरा कराती है

माना जा रहा है कि इस बार के अधिवेशन में इस बात पर अधिक जोर रहेगा कि मान्यता चुनाव के एक साल होने को है और मजदूर संघ ने जो वायदा कर्मचारियों से करके जीत हासिल की थी, उस वायदे का क्या हुआ. उसमें से एक भी वायदा आज तक पमरे मजदूर संघ पूरा नहीं करा सकी है. जिसमें एनपीएस,  यूपीएस को हटाकर एनपीएस को लागू कराने का मामला सबसे बड़ा था. मजदूर संघ के नेताओं ने कर्मचारियों से झूठे वायदे करके मत तो हासिल कर लिया, किंतु उस वायदे की कसौदी पर बिलकुल भी खरा नहीं उतरे हैं. यूनियन के अधिवेशन में मजदूर संघ के नेताओं की वादाखिलाफी को पमरे के एक-एक कर्मचारी के बीच ले जाकर उनके नेताओं के चेहरे बेनकाब करने की रणनीति तैयार होगी. वहीं कर्मचारियों के बीच जाकर डबलूसीआरईयू के इतिहास को बताया जायेगा, जिसमें यूनियन ने जो भी वायदा कर्मचारियों के लिये किया है, उसे हमेशा पूरा किया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post