बड़ा सड़क हादसा : ट्रक में तेज रफ्तार कार घुसी, 3 श्रद्धालुओं की मौत, टैक्सी को काटकर निकाली गई बॉडी

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज 8 अक्टूबर बुदवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जिसमें आगे चल रहे ट्रक में पीछे से कार (टैक्सी) घुस गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार तीन श्रद्धालुओं ने मौके पर दम तोड़ दिया। दो गंभीर रूप से घायल हैं। शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। टैक्सी काटकर तीनों बॉडी को बाहर निकाला गया।

हादसा जैतसर में सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे-94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास हुआ। घायलों को एम्बुलेंस से श्रीगंगानगर के जिला हॉस्पिटल भेजा गया। बताया जा रहा है कि ट्रक अनूपगढ़ से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था। कार में 5 युवक सवार थे। पांचों युवक टैक्सी से श्रीगंगानगर में चानणा धाम बालाजी के दर्शन करने जा रहे थे।

एक ही गांव के रहने वाले थे मृतक

मृतकों की पहचान सुरेंद्र (20) पुत्र पप्पूराम, नरेश कुमार (20) पुत्र बुधराम, कालूराम (18) के रूप में हुई है। तीनों अनूपगढ़ के रहने वाले थे। सुखदेव (19) पुत्र स्वर्ण राम और जगदीश कुमार (28) पुत्र मुन्नीराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जगदीश गाड़ी चला रहा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post