जबलपुर। महिला बाल विकास में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयनित होने वाले एक उम्मीदवार को ज्वाइंन लेटर में हीलाहवाली करते हुए 20 हजार रूपयों की रिश्वत लेने वाली परियोजना अधिकारी और उसके दो साथियों को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रे्प कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि यह मामला छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव स्थित महिला एवं बाल विकास परियोजना, के कार्यालय परियोजना अधिकारी कार्यालय का है। पीड़ित पूजा उइके ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। पुलिस ने शिकायत की छानबीन करने के बाद ड्क्वाय किया और आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
एसपी का कहना है कि आवेदिका पूजा उइके का महिला बाल विकास विभाग में ग्राम उमरघोड में वरीयता के आधार परआंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ था। आवेदिका को जॉइनिंग लेटर देने के बाद इनाम के रूप में परियोजना अधिकारी सीमा पटेल के कहने पर सुपरवाइजर लक्ष्मी पंडोल तथा बिंदु माहोरे के द्वारा 50,000 रूपयों की मांग की जा रही थी। शिकायत आने के साथ ही लोकायुक्त दल ने सत्यापन उपरांत सोमवार को सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी को प्रथम किस्त के रूप में 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि परियोजना अधिकारी सीमा पटेल, महिला सुपरवाइजर आरती आम्रवंशी, महिला सुपरवाइजर लक्ष्मी पंडोले और बिंदू माहौर ने एक राय होकर पूजा से 50 हजार रूपयों की मांग की थी।
ट्रेप दल सदस्य- दल प्रभारी निरीक्षक उमा कुशवाहा, निरीक्षक शशि मुस्कुले ,निरीक्षक जितेंद्र यादव।