एमपी : लालच में नेत्र सहायक हुआ अंधा, लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला अस्पताल में सागर की लोकायुक्त टीम ने नेत्र सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रिटायर कर्मचारी ने जैसे ही राशि सौेंपी, वैसे ही टीम के सदस्य पहुंच गए और नेत्र सहायक से बीस हजार रुपये जब्त किए। इस कार्रवाई के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और कई अधिकारी अपने सीट से गायब हो गए।

शिकायतकर्ता रमेश चंद्र नायक निवासी पहाड़ी बुजुर्ग ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में रिटायर हुए हैं, जिनके रिटायरमेंट के बाद मिलने वाले फंड के भुगतान के लिए स्थापना बाबू संतोष अंबेडकर से कहा, तो उन्होंने नेत्र सहायक उमेश जैन से मिलने को कहा। उमेश जैन से मिलने पर उन्होंने 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इसमें 28 हजार रुपये देना तय हुआ था।

नेत्र सहायक को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

इसमें पहली किश्त के रुप में बीस हजार रुपये देते हुए नेत्र सहायक उमेश जैन को रंगे हाथों लोकायुक्त ने पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह काफी समय से उसके ही पैसों के भुगतान के लिए चक्कर काट रहा था। इसके बाद उसने लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज कराई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post