पानी की कुप्पियों में ढोई जा रही थी कच्ची शराब, देखें वीडियो



जबलपुर।
चरगवां के घुघरी पहर के पास एक मोटरसाइकिल में पानी की जगह कच्ची शराब ढोई जा रही थी। इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस दल ने छापा मारा और नहर के पास आरोपी को धरदबोचा, जिसके कब्जे से कुप्पियों में भरी शराब जब्त की।

चरगवां उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेक्यू एस 8588 में अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन कर बेचने के लिये हीरापुर रोड़ तिखारी गांव के देवी ठाकुर को पकड़ा। पुलिस ने पाया कि उसकी मोटरसाइकिल में पीछे दोनों को दो-दो कुप्पियां भरी थी। इसे रबर से बांधा गया था। पुलिस कहना था कि इस क्षेत्र में पानी की कमी होने की वजह से ग्रामीण अक्सर कुप्पियों में पानी भरकर ले जाते हैं, जिसकी आड़ में आरोपी कच्ची शराब ढोते हुए पकड़ा गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post