मिनी ट्र्क की टक्कर, महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा, देखें वीडियो



पनागर में दर्दनाक हादसा, इलाज के लिए महिला जा रही थी मेडिकल

जबलपुर। पनागर के हाईवे पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मोटरसाइकिल में अपने पति के साथ सुबह 10-30 बजे इलाज के लिए मेडिकल जा रही एक महिला की मौत हो गई है। मोटरसाइकिल को एक मिनीट्र्क ने टक्कर मारी है, जिसमें महिला का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया, जिससे घटनास्थल पर महिला ने दम तोड़ दिया है। घटनास्थल से चालक वाहन छोड़कर भाग गया है।


पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि धरमपुरा गोसलपुर निवासी विमला चौधरी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से मेडिकल जा रही थी। उसके पीछे से आ रहे मिनी ट्र्क क्रमांक एमपी 20 जीए 7026 ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। पति को मामूली चोटें आई हैं। 


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि दुर्घटना के समय मिनी ट्र्क तेज रफ्तार में था। हाइवे के किनारे चल रहे मोटरसाइकिल को उसने पीछे से टक्कर मारी है। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल उछल गई थी। महिला ट्र्क की चपेट में आ गई थी, जिससे उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया था। आरोपी मिनी ट्र्क चालक वाहन छोड़कर भाग गया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post