जबलपुर में जब्त कफ सिरप को छिंदवाड़ा के बैच नंबर से किया जा रहा मैच!

 

जिला प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग सक्रिय, दवा दुकानों और गोदामों पर दी दबिश, आज भी जारी रहेगी कार्रवाई

जबलपुर। कफ सिरप के जानलेवा साबित होने के बाद पूरा तंत्र सक्रिय हो गया है। जिला प्रशासन और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने भी कफ सिरप जब्त किए हैं। हालाकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि जो कफ सिरफ जब्त किए गये हैं, उनका बैच नंबर छिंदवाड़ा वाले कफ सिरप के बैच नंबर से मैच कर रहा है या नहीं। रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि यह सिरप वास्तव में हानिकारक था या नहीं। बुधवार को भी विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल की। 

-मल्टीविटामिन सिरप भी टेस्टिंग के लिए भेजा

विभाग की टीम ने श्री सन फार्मा की जांच पड़ताल की और संदिग्ध सिरप की 56 बोतलें जब्त कीं। इनमें से 8 बोतलें जांच और परीक्षण के लिए भोपाल भेजी गई हैं। श्री सन फार्मा कंपनी के डीलर से ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रवीण पटेल के अनुसार, यहां एक मल्टीविटामिन सिरप भी मिला है,जिस पर संदेह हो रहा है इसलिए उसे भी जांच के लिए भेजा गया है। फिलहाल बाजार में किसी अन्य हानिकारक या संदिग्ध सिरप का स्टॉक नहीं मिला है।

-कितनी उम्र के बच्चों को दें सिरप

औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर संचालकों के लिए गाइडलाइन जारी की है कि चार साल से कम उम्र के बच्चों को बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी सिरप या दवा न दी जाए। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में औषधि सैंपलिंग अभियान शुरू कर दिया है। सभी जिलों में दवा बाजारों व गोदामों और फार्मा कंपनियों पर छापेमारी की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post