फाइल फोटो
ई-टोकन जनरेट करने में आने वाली समस्याओं पर किसान टोल फ्री नम्बर 0761-181 पर दर्ज करा सकेंगे अपनी कठिनाई.
जबलपुर। जिले में प्रारंभ हुई उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था में किसानों को ई-टोकन जनरेट करने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। कलेक्टर कार्यालय में स्थापित इस कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 0761-181 है।
उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर जिले में हाल ही में लागू "ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली" में यदि किसी किसान को ई-टोकन जनरेट करने में समस्या आती है तो वह अपनी समस्या कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 0761-181 पर दर्ज करा सकता है, ताकि उसका त्वरित निराकरण करवाया जा सके।
उप संचालक कृषि के मुताबिक किसान ई-टोकन जनरेट करने में आने वाली समस्या कंट्रोल रूम के टोल फ्री नम्बर के अलावा उडक स्क्रीन शॉट लेकर व्हाट्स एप नंबर 62699 01001 पर भी भेज सकते हैं।