एमपी आ रहे राहुल गांधी, कफ सिरप कांड के पीडि़तों से छिंदवाड़ा व बैतूल में मुलाकात करने की तैयारी

 
नई दिल्ली/भोपाल. मध्य प्रदेश में कफ सिरप से मौतों का मामला पूरे देश में तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा पूरे मामले को संभालने और सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दे रही है, वहीं कांग्रेस भाजपा पर लगातार वार कर रही है। वहीं दिल्ली से खबरें आ रही है कि लोकसभा से नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी छिंदवाड़ा और बैतूल आ रहे हैं, वे उन परिवारों से मुलाकात करेंगे, जिन परिवारों के घर में मातम फैला हैं। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल (गुरुवार 9 अक्टूबर) विदेश दौरे से लौट रहे हैं। वे पहले रायबरेली पहुंचेंगे, जहां हाल ही में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद वे एमपी के छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो सकते हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने इस मामले पर पूरी रिपोर्ट मांगी है।

 सरकार ने कंपनी का लाइसेंस किया निलंबित

उधर तमिलनाडु सरकार ने भी कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और पूरी उत्पादन यूनिट को सील कर दिया गया है। अब केंद्र की ओर से गठित एक्सपर्ट टीम पूरे मामले की जांच करेगी। 12 सदस्यीय इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय, औषधि नियंत्रण संगठन और राज्य स्तरीय दवा नियंत्रक शामिल हैं।

एमपी पुलिस चैन्नई पहुंची, मौतों के जिम्मेदार को करेगी गिरफ्तार

उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि जहरीला कफ सिरफ कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी का मालिक चेन्नई में छिपा है। उसे गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की दो टीम रवाना हो चुकी है। एक टीम चेन्नई तो दूसरी तमिलनाडु के कांचीपुरम जहां कंपनी का प्लांट स्थापित है वहां जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post