बांध का गेट अचानक खुलने से पिकनिक मनाने गये 7 लोग बहे, 1 को बचाया, 2 के शव बरामद, 4 लापता

बेंगलुरु. कर्नाटक के तुमकुरु निवासी सात लोग मंगलवार 7 अक्टूूबर की देर शाम को पिकनिक मनाने गए लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. मार्कोनहल्ली बांध के पास पानी में नहाने उतरे सात लोग अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए. इनमें से केवल एक व्यक्ति को जिंदा बचाया जा सका, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं और चार लोग अब भी लापता हैं. यह घटना उस समय हुई जब बांध के सिफोन सिस्टम से अचानक तेज बहाव शुरू हो गया जिससे नीचे की ओर तेज धारा बन गई और उसमें सात लोग बह गए.

पुलिस के मुताबिक, यह समूह करीब 15 लोगों का था जो पिकनिक मनाने के लिए बांध पर पहुंचा था. इनमें से सात लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, पानी में नहाने के लिए उतरे तभी अचानक सिफोन से पानी का तेज बहाव शुरू हो जाने से सभी सात लोग उसमें बह गए. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया.

एक व्यक्ति को निकाला गया सुरक्षित बाहर 

एक व्यक्ति जिसकी पहचान नवाज के रूप में हुई है, उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए आदिचुंचनगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि बाकी छह लोगों में से दो के शव मिल चुके हैं और चार की तलाश अभी जारी है. पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने बताया कि नवाज को छोड़कर बाकी सभी पीडि़त महिलाएं और लड़कियां हैं. 

सिफोन सिस्टम के अचानक बहाव का कारण

बांध इंजीनियरों ने जांच में बताया कि यह घटना प्राकृतिक रूप से अचानक आए पानी के बढ़ते बहाव के कारण हुई. हालांकि यह भी जांच की जाएगी कि आखिर सिफोन सिस्टम के अचानक बहाव का क्या कारण है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया है और बुधवार यानी सुबह फिर से शुरू किया जाएगा. बरामद शवों को आदिचुंचनगिरी अस्पताल में पोस्टमार्टम और पहचान के लिए रखा गया है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post