जबलपुर। त्योहार सिर पर है। सफाई कर्मियों को चार माह से पगार नहीं मिली है। सफाई कर्मी कई बार निगम प्रशासन को बता चुके हैं लेकिन इसके बाद भी प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा है, जिससे खफा होकर बुधवार की सुबह रांझी के सफाई कर्मियों ने दर्शन तिराहे पर कचरे का ढेर लगा दिया और निगम प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि उनकी पगार नहीं दी जाती है तो इसका परिणाम बुरा होगा।
रांझी के दर्शन सिंह तिराहे पर बुधवार की सुबह निगम के सफाई कर्मियों ने एकत्र होकर सफाई नहीं की है बल्कि तिराहे पर एकत्र होकर धरना दे दिया और कचरे को लाकर पलटा दिया गया है। कचरे के ढेर के बीच से यातायात चलता रहा। इस बीच लोगों ने जब सफाई कर्मियों के उग्र तेवर पर पूछताछ की तो उनका दो टूक कहना था कि अब तो हद हो गई है। चार माह से पगार नहीं मिल रही है। त्योहार सिर पर है। ऐसे हालात में उनके पास यही विकल्प बचा है। पगार के बारे में निगम के अधिकारियों के बातचीत की है लेकिन वे उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। मौके पर निगम के अफसरों ने पहुंचकर समझाइश दी है।