फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज 8 अक्टूबर बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक हादसा कानपुर-प्रयागराज एनएच-2 पर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के बडौरी गांव के पास हुआ.
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जिले के खुल्लाबाद सब्जी मंडी से स्कॉर्पियो में सवार नौ दोस्त कानपुर के मोतीझील स्थित वाल्मीकि आश्रम में अपने दोस्त गौतम पाल की शादी में शामिल होने गए थे. शादी से लौटते वक्त यह हादसा हो गया. सुबह करीब पांच बजे जैसे ही स्कॉर्पियो बडौरी गांव के पास पहुंची, अचानक उसका टायर फट गया. टायर पंक्चर होते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे बने पानी से भरे तालाब में जा गिरी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो कुछ ही मिनटों में पूरी तरह तालाब में डूब गई. अंदर फंसे लोग निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई.
क्रेन की मदद से बाहर निकाली गई गाड़ी
मरने वालों में 26 वर्षीय साहिल गुप्ता, 28 वर्षीय शिवम साहू, 28 वर्षीय रितेश सोनकर और 25 वर्षीय राहुल केसरवानी शामिल हैं. ये सभी प्रयागराज के निवासी थे. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने तुरंत पुलिस और टोलकर्मियों को सूचना दी. पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घायलों की हालत नाजुक
वहीं, कार में सवार राहुल कुमार, महेश कुमार, अमित, सुमित और नीरज को स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बचा लिया. इन्हें पहले गोपालगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.