पुलिस की टीम पर हमला किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित सभी थाना का बल मौके पर पहुंच गया। जिन्होने गांव के लोगों को खदेड़ते हुए टीआई व आरक्षक को बचाकर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए सतना के बिड़ला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद पुलिस फोर्स ने सख्ती दिखाते हुए मामले के एक आरोपी पंचम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। सभी अधिकारी बृजपुर थाने में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
Tags
madhya-pradesh