नरसिंहपुर से लापता मां-बेटी 547 दिन बाद केरल में मिली, महिला मानसिक स्थिति ठीक न होने पर घर से बिना बताए चली गई थी

 

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर से करीब 547 दिन पहले लापता हुई महिला को उसकी बेटी सहित पुलिस ने केरल से बरामद किया है। दोनों को नरसिंहपुर लेकर आए और परिजनों के सुपुर्द किया गया। मां-बेटी को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

                                       पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सालीचौका  गाडरवारा जिला नरसिंहपुर निवासी महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। जिसके चलते वह बेटी को लेकर बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं भी दोनों का पता नहीं चल सका। करीब डेढ़ माह पहले परिजनों ने नवागत एसपी से मुलाकात कर मां-बेटी के गायब होने की जानकारी दी। जिसपर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों की तलाश करने एक टीम का गठन किया। गुमशुदा मां और बेटी की तलाश के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, टेलीग्राम व वॉट्सऐप के अंतरराज्यीय समूहों सहित विभिन्न माध्यमों से लगातार जानकारी साझा की। करीब एक सप्ताह पहले पुलिस को दोनों को खबर मिली कि महिला मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण ट्रेन में बैठकर केरल पहुंच गई थी। जिसपर पुलिस की टीम की एक टीम केरल पहुंची और त्रिसुर स्थित सरकारी महिला मंदिरम, रामावरमपुरम से महिला और बच्ची कब्जे में लिया।  इसके बाद नरसिंहपुर पहुंचने के बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करके मां और बेटी को उनके परिवार को सौंप दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post