कटनी/ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मनोज कौरव की सुपारी मिलने व 15 लाख रुपए की मांग कर धमकाने वाले बदमाश मनीष प्रधान को पुलिस ने देर रात कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पकडऩे के बाद रात में ही पुलिस की टीम ग्वालियर रवाना हो गई। आरोपी युवक ने 26 दिन में 87 बार फोन करके धमकी दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार डाक्टर मनोज कौरव की पत्नी ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है। जहां पर आरोपी युवक मनीष प्रधान की गर्लफे्रंड काम करती रही। करीब पांच माह पहले डाक्टर की पत्नी से बहस होने के कारण उसे जॉब से निकाल दिया गया। गर्लफ्रेंड के अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी डॉक्टर और उनकी पत्नी को इस तरह धमका रहा था। डाक्टर मनोज कौरव जिले के स्वास्थ्य अधिकारी हैं। उनकी पत्नी सुनीता को 20 सितंबर को सुबह 11 बजे मोबाइल पर एक नंबर 7441135496 से पहली बार धमकी भरा कॉल आया। कॉलर ने साफ बोला कि उसे उनकी हत्या करने के लिए 11 लाख रुपए की सुपारी मिली है। यदि जान बचाना चाहते हो तो मुझे 15 लाख रुपए दे दो। मामले की शिकायत पीडि़त ने पुलिस से की थी। 22 सितंबर को पुलिस ने गोला का मंदिर थाना में मामला दर्ज कर लिया था। तभी से पुलिस धमकाने वाले के पीछे लगी थी। इस दौरान लगातार वह डॉक्टर दंपति को धमका रहा था। दो दिन पहले पुलिस को आरोपी के मोबाइल से एक तकनीकी सुराग मिला था। जिस पर पता लगा कि आरोपी इस समय जबलपुर संभाग के कटनी जिले में फरारी काट रहा है। जिसपर ग्वालियर पुलिस बीती रात कटनी पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी युवक मनीष प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। गर्लफ्रेंड का बदला लेने दे रहा था धमकी-
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक मनीष ने बताया कि डाक्टर मनोज कौरव की पत्नी द्वारा पांच माह पहले गर्लफे्रंड को जॉब से निकाल दिया था। गर्लफे्रंड ने जब मनीष को जानकारी दी, इसके बाद से ही मनीष ने डाक्टर व उनकी पत्नी को धमकी देना शुरु कर दिया था।