झाबुआ। एमपी के झाबुआ स्थित ग्राम बाछीखेड़ा पेटलावद में उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। जब एक युवक के मुंह में सुतली बम फट गया। बम फटने से युवक का जबड़ा सहित चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घायल को तत्काल पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि टेमरिया गांव निवासी रोहित पिता संजू सोलंकी उम्र 18 वर्ष स्टंट दिखाने के चक्कर में मुंह में बम रखकर फोड़ रहा था। एक के बाद एक, सात बम तो रोहित ने मुंह में रखकर फोड़ दिए। वहीं आठवां बम फोड़ते वक्त रोहित से गल्ती हो गई और तेज धमाके के साथ रोहित का जबड़ा उड़ गया। रोहित के मुंंह में बम फटते देख आसपास लगी युवकों की भीड़ में चीख पुकार मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए रोहित को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर हालत को देखते हुए रतलाम के जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो रोहित लगातार बम फोड़ रहा था। कहा जा रहा है कि वह सोशल मीडिया ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहा था। मौके पर कुछ लोग इस घटना का वीडियो बना रहा थे, तभी ये हादसा हो गया।
Tags
madhya-pradesh