निवाड़ी। एमपी के निवाड़ी स्थित ग्राम मनेथा पृथ्वीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण में देरी व अपना हक माने पर सरपंच पति ने दलित वृद्धा को सड़क पर घसीट-घसीट कर बेरहमी से पीटा। इस मामले का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर आरोपी सरपंच पति राजकुमार को बीती देर शाम को ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मनेथा में रहने वाली पीडि़ता शांति बाई अहिरवार उम्र 74 वर्ष एक माह पहले सरपंच से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गई। जहां पर सरपंच पति राजकुमार साहू मिले। वृद्धा ने राजकुमार साहू से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के निर्माण में देरी का कारण पूछ लिया। इस बात पर राजकुमार साहू इस कदर भड़क गए कि उन्होने महिला को गालियां देते हुए जमीन पर पटककर लात-घूंसे मारना। राजकुमार साहू द्वारा जब वृद्धा को घसीटते हुए मारपीट की जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। उक्त वीडियो 22 अक्टूबर की शाम 7 बजे वायरल होने लगा। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरी हुई है। आरोपी उस पर लगातार हाथ उठा रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वृद्धा से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि घटना के वक्त स्थानीय ग्रामीण भान सिंह बुंदेला और प्रेमचंद साहू मौके पर मौजूद थे। मारपीट के बाद राजकुमार साहू ने शांति अहिरवार को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में मारपीट की शिकायत की तो उसे जान से मार देगा। दहशत के कारण शांति मारपीट के बाद तुरंत थाने नहीं गई। उसने अगले दिन यानी 11 सितंबर को पुलिस चौकी चोमों में आवेदन दिया। उसी दिन एसडीओपी पृथ्वीपुर को भी लिखित में शिकायत दी। इसके बाद 16 सितंबर को एसपी डॉ राय सिंह नरवरिया को भी लिखित शिकायत दी गई। इस मामले में पुलिस उस वक्त सक्रिय हुई है जब घटना का वीडियो वायरल होने लगा। बीती रात ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और आरोपी आरोपी सरपंच पति को गिरफ्तार कर लिया।