रेलवे ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी की, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर, डीएमएस और सीएमए पदों पर भर्ती को लेकर शॉर्ट नोटिस जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आरआरबी के क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही का एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान आधार का इस्तेमाल करके दर्ज की गई जानकारी को सत्यापित करने की सलाह भी दी गई है। ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। दसवीं की मार्कशीट के साथ आधार में नाम और जन्मतिथि मेल खानी चाहिए। इसके अलावा आधार कार्ड में लेटेस्ट फोटो और बायोमेट्रिक होना भी जरूरी है। इस साल जूनियर इंजीनियर के 2570 पदों पर भर्ती निकली है। नियुक्ति के बाद सातवें सीपीसी के पे लेवल के तहत  35400 रुपये इनिशियल पे हर महीने मिलेगा।

ऐसे भरें एप्लीकेशन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (भोपाल के लिए)  https://rrbbhopal.gov.in/  पर जाएं।

होम पेज पर CEN 05/2025 जूनियर इंजीनियर भर्ती के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें।

आवेदन पत्र में सारी जानकारी सही-सही भरें। दस्तावेजों को अपलोड करें।

शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें। इसे डाउनलोड कर लें।

भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी रखा जा सकते हैं।

कौन भर सकता है फॉर्म?

संबंधित क्षेत्र जैसे कि सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 3 वर्ष डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष  है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। ओबीसी कैंडिडेट्स को 3 साल और एससी/एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी। किसी प्रकार के अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती।

सेलेक्शन प्रोसेस 

चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होते हैं। पहले चरण में सीबीटी-1 का आयोजन किया जाता है। इस दौरान 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलता है। इसमें चयनित उम्मीदवार सीबीटी- 2 में शामिल हो सकते हैं, जिसकी अवधि 120 मिनट होती है।  150 प्रश्न पूछे जाते हैं। अगला चरण दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण का होता है। डिटेल नोटिफिकेशन जल्द उपलब्ध होगा। अपडेट के लिए नियमित तौर पर आरआरबी विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है


Post a Comment

Previous Post Next Post