महिला हेल्थ आफिसर ने नर्मदा नदी में कूदकर की आत्महत्या, 300 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग, डाक्टर पति द्वारा मंगलसूत्र न लाने से थी नाराज
byKhabarAbhiTak-
0
बड़वानी। एमपी के बड़वानी में महिला हेल्थ आफिसर अंगूरबाला ने सिर्फ इसलिए नर्मदा नदी के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली कि डाक्टर पति ने मंगल सूत्र लाकर नहीं दिया। हेल्थ आफिसर को नदी में कूदते देख लोगों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन महिला को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद डाक्टर अंगूरबाला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बड़वानी के बोराली गांव में महिला अंगूरवाला कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के पद पर पदस्थ रही। वही उनके पति डॉक्टर कृष्णा लोनखेड़े इंदौर में बच्चों के डॉक्टर हैं। दंपती दिवाली मनाने बड़वानी स्थित अपने गांव कल्याणपुरा आए हुए थे। अंगूरबाला ने पति कृष्णा लोनखेड़े से दीवाली पर मंगलसूत्र दिलाने के लिए कहा था लेकिन पति ने समझाते हुए कहा कि बाद में लाकर दे देगें। इसी बात को लेकर डाक्टर अंगूरबाला नाराज थी। आज सुबह घर में दोनों के बीच मंगलसूत्र को लेकर विवाद हुआ। जिसके चलते डाक्टर अंगूरबाला अपने कल्याणपुरा गांव से स्कूटी लेकर घर से निकल गई। पति ने देखा तो पुलिस को सूचना देते हुए स्वयं ही पीछे पीछे चल दिया। छोटी कसराबद गांव पहुंचकर अंगूरबाला ने स्कूटी खड़ी की और सुबह 9.30 बजे 300 फीट ऊं चे पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। पुल से गुजर रहे लोगों ने महिला को कूदते देखा तो शोर मचाते हुए नाविका को बताया। वहीं घाट पर उपस्थित लोगों में भी चीख पुकार मच गई। नर्मदा पुल पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने नाव से महिला रेस्क्यू किया और उन्हें पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद डाक्टर अंगूरबालाको मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।