Rail News : दीपावली पर सोमवार को सभी आरक्षण केंद्र सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे

जबलपुर. दीपावली और लक्ष्मी पूजा के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडलों के सभी आरक्षण केंद्रों (पीआरएस) के समय में बदलाव किया है।

रेल प्रशसन के मुताबिक दीपावली पर सोमवार 20 अक्टूबर को सभी आरक्षण केंद्र रविवार की भांति संचालित होंगे। यानी इनका समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। वहीं, अनारक्षित टिकट काउंटर पूर्व की तरह नियमित रूप से कार्यरत रहेंगे। दीपावली की भीड़ को देखते हुए यात्रियों को घर बैठे टिकट बुक करने की सुविधा देने के लिए रेलवे और आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट और मोबाइल एप पर आरक्षण सेवा 24 घंटे चालू रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post