दिवाली पर तीन घंटे का विशेष पूजा महत्व


जबलपुर।
रविवार के दिन दिवाली पर तीन घंटे का विशेष पूजा महत्व बन रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस समयकाल में पूजन का विशेष फल जातक को मिल सकता है। लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त में पूजा के लिए तीन अलग-अलग समय है, जिसमें अर्धरात्रि में भी मुहूर्त है।

ज्योतिषाचार्य पंडित कामता प्रसाद तिवारी ने बताया कि "दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए दोपहर में 2:13 से शाम को 5:12 तक पूजा का विशेष मुहूर्त स्थिर लग्न है। इसके बाद शाम को 6:51 बजे से लेकर के 8:48 बजे तक शाम को शुभ मुहूर्त है, जिसमें लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना की जा सकती है। इसके बाद रात्रि में 12:01 से लेकर के तड़के शुभ 3:33 के बीच में सिंह लग्न की शुभ मुहूर्त है, जो लोग तांत्रिक क्रिया के लिए पूजा करते हैं। उनके लिए अर्धरात्रि में 1:19 बजे से लेकर के 3:33 बजे के बीच में रात्रि में शुभ मुहूर्त है।


कृष्ण पक्ष की अमावस्या के दिन दीपावली मनाई जाती है और दीपावली के दिन विशेष रूप से लक्ष्मी जी गणेश जी, कुबेर भगवान की पूजा की जाती है. जब यह पूजा होती है, तो कोशिश करें की अमावस्या की तिथि मध्य हो या फिर अमावस्या पूरी तरह से समावेश हो तभी की जाए। 20 अक्टूबर 2025 को अमावस्या तिथि पूरी रात है और रात्रि होने में अमावस्या होने कारण इस दिन पूजा होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post