सरकार को दिखा दिया ऐसे बन सकती है सड़क

 


आदिवासी जनांे के जज्बा बना मिसाल,सिस्टम से हारे तो खुद ‘ाुरु कर दिया सड़क का निर्माण,बरगी के एक दर्जन आदिवासी बाहुल्य गांवों के लोगों ने ‘ाुरु किया श्रमदान, अब तक अफसर पहुंचे ना नेता


जबलपुर। बरगी विधानसभा स्थित ग्राम हुलकी सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोगांे ने सरकारी सिस्टम को आईना दिखाने का काम ‘ाुरु किया है। इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क जब नहीं बनाई गयी तो गांव वालों ने खुद ही गैंती-फावड़ा उठाए और सड़क निर्माण में कूद पड़े। इन गांवों के आदिवासियों ने कहा कि अब वे किसी के भरोसे नहीं हैं। मजेदार ये है कि अब तक इनके पास कोई नेता और अफसर भी नहीं पहुंचा है। 

-क्यों नहीं बन पा रही है ये रोड

इस आदिवासी बाहुल्य इलाके के लोग सड़क को लेकर बेहद परेशान हैं। उन्होंने आंदोलन भी किया,लेकिन, वन विभाग की जमीन आने के कारण सड़क नहीं बन पा रही थी, लिहाजा, ग्रामीणों ने श्रमदान का आह्वान किया और अब आदिवासी गांव की सभी महिलाएं और पुरुष वन क्षेत्र को नुकसान किए बिना सड़क बना रहे हैं, जहां काफी मशक्कत कर रास्ते में रोड़ा बन रहे बड़े-बड़े पत्थर भी हटाए जा रहे हैं.

-जंगली रास्ता है बड़ी मुसीबत

ग्रामीणों के अनुसार,इस रास्ते पर करीब तीन किलोमीटर का जंगली रास्ता है,जहां चलने लायक रोड नहीं है। यदि इस रोड से न जाएं तो करीब 40 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. वन विभाग की जमीन होने के कारण कोई भी सुनवाई नहीं हो रही। हर बार यही पेंच फंस जाता था।  बताया गया कि 3 किलोमीटर की सड़क बनने के बाद 40 किलोमीटर का लंबा फेरा ग्रामीणों को नहीं लगाना होगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post