पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया प्रखर तिवारी सुबह के वक्त अपने पिता को यह कहकर निकला कि उसे रीवा और सीधी जाना है। रात देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए, पिता ने फोन किया। प्रखर ने बताया कि वह रास्ते में है। जब रात करीब 12 बजे दोबारा कॉल किया गया तो उसके दोस्त राजवीर ने फोन उठाकर बताया कि वे लोग होटल सरोवर में हैं और प्रखर की हालत ठीक नहीं है। दोस्त तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचेए जहां डॉक्टरों ने रात करीब 1.30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। खबर है कि होटल का कमरा राजवीर सिंह बघेल के नाम से दोपहर करीब 1.40 बजे बुक किया गया था। कमरे में तीनों दोस्तों ने बैठकर दिनभर शराब पी थी। घटना की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जिन्होने आरोप लगाया है कि प्रखर की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और कमरे में मिली वस्तुओं की जांच कर रही है।