इंदौर। धनतेरस के दिन शनिवार को संजय सेतु क्षेत्र की मल्टीलेवल पार्किंग में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटों को देखते ही दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। दमकल कर्मचारी मौके पर आग को काबू कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मल्टीलेवल पार्किंग में दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्क थे। शनिवार शाम को अचानक आग की लपटे उठने लगी। मौके पर अग्निमशन यंत्रों से आग बुझाने का प्रयास किया गया था लेकिन वे काम नहीं आए। जानकार कहते हैं कि वाहनों में लगी आग ने जरा सी देर में प्रचंड रूप ले लिया था।
गौरतलब है कि शहर में भी दो मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई गई है लेकिन इसमें अग्निशमन के नाम पर खानापूर्ति की गई है। यदि इस जगह पर आग लग गई तो हालात बिगड़ सकते हैं। जानकारों की माने तो यहां फायर यूनिट होना चाहिए, जो इन जगहों पर स्थापित नहीं है।