ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू में जबलपुर मंडल ने भोपाल-कोटा को पीछे छोड़ा

 


रेलवे ने छःमाही आंकड़े किए जारीः  पिछले वर्ष की तुलना में पमरे ने 7.41 प्रतिशत ज्यादा कमाई की,  4 हजार  2 सौ 92 करोड़ का राजस्व अर्जित किया


जबलपुर । पश्चिम मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितम्बर तक रूपये 4291 करोड़ 82 लाख का कुल प्राम्भिक राजस्व अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि  में  3हजार 9 सौ 95 करोड़ 69 लाख की तुलना में 7.41 प्रतिशत अधिक है। ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू के मदों की आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 1 हजार 2 सौ 85 करोड़ 32 लाख माल यातायात से रुपये 2789 करोड़ 03 लाख, अन्य कोचिंग मद में रुपये 89 करोड़ 92 लाख एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 1 सौ 27 करोड़ 55 लाख का राजस्व प्राप्त किया है। यह वृद्धि महाप्रबंधक द्वारा राजस्व बढ़ाने के निर्देशों और वाणिज्य-परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है। रेलवे द्वारा राजस्व बढ़ाने के लिए जबलपुर, भोपाल और कोटा तीनों मंडलों मेंलगातार प्रयास किए जा रहे हैं।   चालू वित्तीय वर्ष के छह माह में मण्डलों की बात करे तो जबलपुर मण्डल ने रूपये 2 हजार 5 सौ 48 करोड़ 25 लाख, भोपाल मण्डल ने 9 सौ 20 करोड़ 38 लाख एवं कोटा मण्डल ने रूपये 8 सौ 23 करोड़ 19 लाख का कुल प्राम्भिक राजस्व अर्जित किया है।

   

-इसलिए दर्ज हुई रेवेन्यू में बढ़त

-स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं।

-पमरे से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि को विस्तारित कर चलाया जा रहा हैं।

-यात्री ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।

 -माल गोदामों में राउण्ड द क्लॉक यानि चौबीस घंटे लोडिंग एवं अनलोडिंग सेवाएँ शुरू की गईं ।

-नए माल गोदामों को विकसित करके उन्नयन कार्य किया जा रहा है।

-गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल साइडिंग को बढ़ाने का निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

- गैर किराया राजस्व -नॉन फेयर रेवेन्यूद्ध में वृद्धि के लिए नवाचारों और नविन अवधारणाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post