एल्गिन अस्पताल में 54 सफाईकर्मी हड़ताल पर, देखें वीडियो



तीन माह से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार-प्रशासन थोप रहा एक-दूसरे पर जवादारी

जबलपुर। रानी दुर्गावती जिला चिकित्सालय 9एल्गिन अस्पताल0 में आउटसोर्सेस पर काम करने वाले सफाईकर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें तीन माह से पगार नहीं मिली है। त्योहार के समय पगार नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानी हो रही है। मामले में अस्पताल प्रबंधन इसकी जिम्मेदारी ठेकेदार पर थोप रहा है। उधर, ग्वालियर के ठेकेदार प्रकाश से बातचीत करते हैं तो वह गुमराह करते हुए अस्पताल प्रबंधन से बातचीत करने को कहता है। ऐसे हालात में वेतन नहीं मिलने से इन कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है।

एल्गिन अस्पताल में बुधवार को सफाई कर्मी उस वक्त आपे से बाहर हो गए, जब वे प्रबंधन से पगार की बात करने गए थे। कर्मचारियों ने ठेकेदार के गुर्गे से भी बात की लेकिन पगार नहीं मिलने की दशा में वे अस्पताल के द्वार पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। 

कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल में राउंड दी क्लॉक मरीज आते हैं। नियमित रूप से सफाई की जा रही है, लेकिन उन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिला है और चौथा महीना शुरू हो गया है। तीन माह से वेतन नहीं मिलने से वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। कर्मचारियों ने फैसला कर लिया है कि वे काम नहीं करेंगे।

- आउटसोर्सेस के कर्मचारियों ने आज से हड़ताल कर दी है। इनकी समस्या सीएमएचओ सहित भोपाल मुख्यालय को भी अवगत करा दिया गया है।

डॉ नीता पाराशर, अधीक्षक, रानी दुर्गावती महिला चिकित्सालय, (एल्गिन अस्पताल)

Post a Comment

Previous Post Next Post