धमाके के साथ जलने लगा गोराबाजार सब-स्टेशन, पूरे शहर पर मंडराया ब्लैक आउट का खतरा
जबलपुर। गोराबाजार बाजार सब-स्टेशन में उस समय भगदड़ मच गयी,जब एक बड़े धमाके के साथ सब-स्टेशन के टांसफार्मर में आग लग गयी। आग की लपटें देखकर सब-स्टेशन के कर्मचारी दहशत में आ गये और वहां से भागने लगे। एक आउटसोर्स कर्मचारी ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग को बुझाया और बड़े हादसे को टाल दिया। यदि ये हादसा रोका नहीं जाता तो पूरे शहर की लाइट गुल हो जाती,जिसे आने में लंबा वक्त लग जाता। हालाकि, अब बिजली अधिकारी अपने आउटसोर्स कर्मचारी की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं।
-24 घंटे के भीतर किया गया सम्मानित
आग को बुझाने में आउटसोर्स कर्मी संजय यादव ने अदम्य साहस और जांबाजी का परिचय देते हुए एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई से न केवल 160 एम व्ही ए पॉवर ट्रांसफार्मर सुरक्षित बच सका, बल्कि पूरे यार्ड और शहर की बिजली आपूर्ति को भी खतरे से बचा लिया गया। संजय ने ट्रांसफार्मर के उपर चढ़कर आग बुझाने की हिम्मत दिखाई। इस असाधारण कार्य के लिए संजय यादव को एमपी ट्रांसको के संजय को रियल हीरो बताते हुए प्रबंध संचालक सुनील तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। संजय को नगद पुरस्कार भी दिया गया।
-आग लगना बड़ी चिंता का विषय
जानकारी के अनुसार, जिस पावर ट्रांसफार्मर में आग लगी है,उसके बारे में दावा किया जाता है कि आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों के पहले ही पावर ट्रांसफार्मर बंद हो जाएगा और उसमें आग नहीं लगेगी,लेकिन जानकारों ने बताया कि कई बार कुछ ऐसे हालात बनते हैं,जब पावर ट्रांसफार्मर को आग लगने से नहीं बचाया जा सकता। हालाकि, एमपी ट्रांसको के अधिकारियों ने इस बारे में गंभीरता से विचार करना शुरु कर दिया है कि भविष्य में आगजनी के ऐसे हालात पर कैसे काबू पाया जा सके। एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा कि इस बारे में कंपनी जल्दी ही टीम का गठन करेगी,जो इसका पुख्ता निदान खोजेगी।