गोराबाजार में बाइक सवार पर गिरा लोहे का ढांचा, देखें वीडियो



⚠️चेतावनी :- "आगे संवेदनशील सामग्री है, जो कुछ लोगों को परेशान कर सकती है।
अपने जोखिम पर देखें।"⛔️ 

चपेट में आए कई वाहन, लोगों की मदद से बाइक सवार बचा

जबलपुर। गोराबाजार में त्योहार पर लगाया गया टेंट वालों का लोहे का ढांचा अचानक ढह गया। ढांचे की चपेट में कई वाहन आ गए। उधर, सड़क पर बाइक से गुजर रहा एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।


गोराबाजार पुलिस ने बताया कि मंगलवार को टेंट द्वारा लगाया गया ढांचा अचानक ढह गया है। इसकी चपेट में भीटा निवासी जग्गू पटेल आ गया। मौके पर लोगों ने उसे इस ढांचे से बाहर निकाला। 


बताया गया है कि जग्गू घर से सदर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी गोराबाजार के पास ही हवा के वेग से ढांचा गिर गया था, जिसकी चपेट में वह आ गया था। लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए विक्टोरिया भेजा और ढांचे में फंसे वाहनों को जैसे-तैसे करके बाहर निकाला।


गौरतलब है कि टेंट वालों द्वारा लगाए जाने वाले लोहे के ढांचे की जांच नहीं हो रही है, जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे हैं। हाल ही में गुलौआचौक के पास भी टेंटवालों के द्वारा लगाय गया मंच गिर गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post