जबलपुर। महाराष्ट्र् के नागपुर से कारतूस का सेंपल लेकर उसे बेचने लग्जरी कार से आए सौदागरों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात मंगेली के परमेश्वर ढाबे पर यह कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच आरोपियों के कब्जे से 14 कारतूस और एक कार जब्त की है।
थाना प्रभारी बरगी प्रशिक्षु डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मंडला बाईपास रोड परमेश्वर ढाबा मानेगांव मंगेली में कुछ लोग एक काले रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियो जिसके पीछे वाले कांच में महाकाल लिखा है अपने पास कारतूस रखे हैं। ढाबा में कारतूस बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर ढाबा में पुलिस को 5 व्यक्ति एक साथ बैठे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम उजैर परवेज, कासिफ खान, असमित खोटे, शुभम कोटांगले, जयघोस टेम्बुरने नागपुर बताया। आरोपियों का कहना था कि वे नागपुर से आए थे और अपने साथी का इंतजार कर रहे थे । तलाशी लेने पर उजैर परवेज 6, कासिफ खान से 2, अश्मित खोटे से 2, शुभम कोटांगले से 2, जयघोस के कब्जे में 2 जिंदा कारतूस मिले। कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त कारतूस नागपुर से बेचने के लिये जबलपुर आना एवं ग्राहक की तलाश करना बताया गया। पुलिस ने मौके पर बिना नम्बर की स्कार्पियो जिसका रजिस्टेªन नम्बर प्लेट एमएच 35 पी 7202 लिखी हुयी स्कार्पियो के अंदर रखी मिली, जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
