जबलपुर। चरगवां के सेमरा उमरिया रोड पर संदिग्ध प्रतीत होने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। सड़क किनारे चार पानी की कुप्पियों के साथ मौजूद व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछा कि कुप्पी में क्या है। व्यक्ति ने बड़ी ही सादगी से जवाब दिया। साब, पानी है, पीने के लिए घर ले जा रहे हैं। पुलिस को उसका जवाब संदिग्ध प्रतीत हुआ और पुलिस ने कुप्पियों को खोलकर देखा तो उसमें देशी शराब भरी हुई थी। जब तक पुलिस कुप्पियां चैक करने में लगी थी, उसी समय मौका देखकर आरोपी व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसे अपना नाम गंगई गांव निवासी राजेश भूमिया उर्फ बोदा बताया। पुलिस ने छानबीन में यह पाया कि आरोपी साठ लीटर शराब बेचने की फिराक में सड़क के किनारे बैठा हुआ था। पुलिस आरोपी से देशी शराब जब्त करके छानबीन कर पतासाजी कर रही है कि यह शराब कहां से आई थी।
जबलपुर। चरगवां के सेमरा उमरिया रोड पर संदिग्ध प्रतीत होने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा। सड़क किनारे चार पानी की कुप्पियों के साथ मौजूद व्यक्ति से जब पुलिस ने पूछा कि कुप्पी में क्या है। व्यक्ति ने बड़ी ही सादगी से जवाब दिया। साब, पानी है, पीने के लिए घर ले जा रहे हैं। पुलिस को उसका जवाब संदिग्ध प्रतीत हुआ और पुलिस ने कुप्पियों को खोलकर देखा तो उसमें देशी शराब भरी हुई थी। जब तक पुलिस कुप्पियां चैक करने में लगी थी, उसी समय मौका देखकर आरोपी व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसे अपना नाम गंगई गांव निवासी राजेश भूमिया उर्फ बोदा बताया। पुलिस ने छानबीन में यह पाया कि आरोपी साठ लीटर शराब बेचने की फिराक में सड़क के किनारे बैठा हुआ था। पुलिस आरोपी से देशी शराब जब्त करके छानबीन कर पतासाजी कर रही है कि यह शराब कहां से आई थी।
