शहपुरा हाइवे पर पुलिसिया कार्रवाई से परेशान हो गए लोग
जबलपुर। शहपुरा हाइवे पर मंगलवार को पुलिसिया कार्रवाई से लोग परेशान हो गए हैं। टोल प्लाजा से करीब 400 मीटर पर चैकिंग के नाम पर वसूली की जाती रही। दोपहर 12 बजे के बाद शुरू की गई चैकिंग में शुरूआत के समय तो वाहनों के कागजातों की जांच कर चालान काटा लेकिन बाद में यहां सेटिंग करके वाहनों को आने-जाने दिया जाता रहा। गौरतलब है कि टोल प्लाजा के पास एक दिन पूर्व चैकिंग लगा रखी थी, जिससे टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों को चैकिंग के लिए अन्य रूकना नहीं पड़ता था। मौजूदा हालात में यहां रिसोर्ट के पास पुलिस प्वाइंट बना दिया गया है।
जानकार कहते हैं कि इस जगह पर टू व्हीलर से लेकर ट्र्क व यात्री वाहनों को रोक-रोक कर जांच की जा रही है। दस्तावेज देखने के बाद किनारे ले जाकर सेटिंग की जा रही है। मनमानी वसूली के बाद वाहन को छोड़ दिया जा रहा है।
कहते हैं लोग
- शहपुरा के मयंक कहते हैं कि हमें ऑटो वाले ने पहले ही छोड़ दिया। चैकिंग को देखकर आगे नहीं गया।
- चैकिंग की वजह से सवारी वाहन यात्रियों को पहले छोड़ रहे हैं। दिवाकर कहते हैं कि हमें एक-एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
- हाइवे रोड पर चैकिंग की वजह से दुर्घटना का खतरा हो गया है। महेन्द्र का कहना है कि भीड़ होने लगी है।

