एक इस्तीफा...सैकड़ों सवाल... प्रताड़ना का दंश और सब लाचार

  

संभागायुक्त कार्यालय की डिप्टी कमिश्रर ने मजबूर होकर दिया रिजाइन,भीतर-भीतर सुलग रहा है मामला

जबलपुर। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ आदिवासी विभाग की डिप्टी कमिश्नर ऊषा अजय सिंह ने गुरुवार को अचानक इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने  की कोई वाजिब वजह किसी को समझ में नहीं आई,लेकिन जब खंगाला गया तो पता चला कि संभागायुक्त कार्यालय के आला अफसर की प्रताड़ना के कारण महिला अफसर को ये कदम उठाना पड़ा। इस इस्तीफे के बाद सैकड़ों सवाल खड़े हो रहे हैं और प्रताड़ना की कई अनसुनी कहानियां सामने आ रही हैं। प्रताड़ित करने शौक रखने वाले अधिकारी को मातहत अमले की बेइज्जती करने में मजा आता है। आरटीओ से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग तक ऐसा कोई अधिकारी नहीं है,जो इस अधिकारी से अपनी बेइज्जती न करा चुका हो,मगर नौकरी बचाने की विवशता बेइज्जती सहने की शक्ति दे रही है। 

-महिला अफसर का कोई बयान नहीं आया

डिप्टी कमिश्नर ऊषा अजय सिंह ने मंगलवार को  औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफे के पीछे संभागीय कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा किए जा रहे कथित उत्पीड़न और मानसिक दबाव को कारण माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस्तीफे में उन्होंने कौन-से कारणों का उल्लेख किया है। जब इस विषय पर ऊषा अजय सिंह से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।अधिकारियों का कहना है कि इस्तीफे में लिखे गए कारणों की आधिकारिक प्रति अभी तक संबंधित विभागों को प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही पत्र की प्रति सामने आएगी, उसके आधार पर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

-हर तरफ हो रही चर्चाएं

महिला अधिकारी के इस कदम से  प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का दौर तेज हो गया है।अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर ऐसी क्या परिस्थितियां बनीं कि एक वरिष्ठ अधिकारी को इस्तीफा देना पड़ा। ट्राइबल विभाग में भी उनके इस्तीफे के बाद कर्मचारियों में असमंजस और चिंता का माहौल है।

-भोपाल तक मामले की गूंज

महिला अधिकारी के इस्तीफे की खबर सामने आते ही राज्य के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है।कई अधिकारियों का कहना है कि यदि वरिष्ठ अधिकारी पर प्रताड़ना के आरोप सही साबित होते हैं, तो यह मामला राज्य स्तर तक गूंज सकता है। वहीं कुछ सूत्रों ने यह भी बताया कि इस्तीफे के पीछे व्यक्तिगत कारण या तबादले से जुड़ी नाराजगी भी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, संभागीय आयुक्त कार्यालय और ट्राइबल विभाग दोनों ही स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस्तीफे के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post