ट्र्क चालक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या, परिचालक गायब, देखें वीडियो



जबलपुर। संजीवनीनगर में शनिवार को एक ट्र्क चालक के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी गई है। ट्र्क में सवार परिचालक गायब बताया जा रहा है। गढ़ा नगर निगम के जल विभाग के कर्मचारी अजय पटेल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद प्रथम दृष्टया यह बताया है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ट्र्क के केबिन से लाश निकाली गई है। मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, पास ही पत्थर भी बरामद किया गया है।


गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि संजीवनीनगर के वॉटर पम्प के पास ट्र्क क्रमांक सीजी 04 क्यूजी 9427 के केबिन में ट्क चालक का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने मृतक का नाम पथरिया निवासी महेंद्र रजक के रूप में शिनाख्त की है। ट्र्क में उसका पटेल महेंद्र पटेल उर्फ हिम्मू था, जो गायब है।


पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया है कि ट्र्क में नगर निगम के पाइप आए थे। रात में ये ट्र्क खड़ा हो गया था। संभवतः यह वारदात तड़के की गई है। पुलिस के एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य बटोर लिए हैं। यह ट्र्क तुलसी ट्र्ांसपोर्ट से लाया गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post