ई-स्कूटर अचानक धू-धूकर जलने लगी, बाल-बाल बचे लोग, गाडरवारा की घटना

 
नरसिंहपुर.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मंगलवार 14 अक्टूबर को उस समय बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब पलोटन गंज क्षेत्र स्थित चरक पाली निजी क्लिनिक के सामने खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (ईवी) में अचानक आग लग गई। गाड़ी से ऊंची लपटें उठने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि स्थानीय लोगों द्वारा पानी डालकर आग बुझाने के शुरुआती प्रयास नाकाम रहे और कुछ ही मिनटों में स्कूटर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।

आपात स्थिति को देखते हुए जब क्लिनिक प्रबंधन और लोगों ने आग बुझाने के लिए अस्पताल में रखे अग्निशमन यंत्र का उपयोग करना चाहा, तो वह यंत्र बंद निकला। करीब 10 मिनट तक कोशिश करने के बावजूद अग्निशमन यंत्र चालू नहीं हो पाया. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अंतत: पानी की मदद से आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।


Post a Comment

Previous Post Next Post