जबलपुर : रेलवे स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित स्वच्छता रैली

जबलपुर. देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे द्वारा  01 अगस्त  से 31 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा-2025 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके तहत पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के मार्गदर्शन एवं तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेल सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। 

  इसी कड़ी में आज मंगलवार 14 अक्टूबर को पश्चिम मध्य रेल मुख्यालय के यांत्रिकी विभाग ने रेलवे परिसर में एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता संदेश देना था। इस स्वच्छता रैली को पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री एम. विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रैली में रेलवे स्कूल डब्ल्यूएसईसी केजी हाई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान से संबंधित ड्राइंग और पेंटिंग बनाकर उन्हें बैनर के माध्यम से प्रदर्शित किया। इन बैनरों के द्वारा उन्होंने लोगों को स्वच्छ, सुखद और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण का संदेश दिया।

 
इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री पाराशर ने बताया कि स्वच्छता रैली का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2025 का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने का सन्देश देना है, साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पूरे रेलवे को स्वच्छ बनाए रखना है। इस अवसर पर, स्वच्छता रैली में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।  यह स्वच्छता रैली पश्चिम मध्य रेल में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post