जबलपुर। रेलवे के पुल नंबर एक के नीचे नाली का पानी भर रहा है। पानी भरने की वजह से पुल के नीचे का यातायात प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह यह सामने आ रही है कि पुल के किनारे अतिक्रमण होने की वजह से नालियों की सफाई नहीं हो पाती है, जिससे नालियों के पानी की निकासी नहीं हो रही है, जिससे पानी की अधिकता से पानी सड़क पर भर रहा है।
यह तस्वीर रेलवे के पुल नंबर एक के नीचे मंगलवार शाम की है, जहां एक से डेढ़ फीट पानी भरा हुआ था। इस पुल के नीचे से लोगों का आना-जाना प्रभावित रहा। पानी की निकासी के कोई प्रबंध नहीं थे। आलम यह था कि पुल के बाईं ओर पानी भरने से लोगों का आना-जाना बंद था। सिर्फ इस जगह से वाहन ही निकल पा रहे थे।
कहते हैं लोग
-यहां हमेशा पानी भर जाता है। कई बार तो पूरे ब्रिज के नीचे पानी रहता है।
हिमांशु
- हमारा यहां से रोज आना-जाना है। हमेशा पानी ही मिलता है।
सिद्धार्थ
- यहां की नाली चोक हो जाती है। पानी से दुर्गंध आती है।
बजरंग