जबलपुर। देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता किशोर राकेश के खिलाफ सख्त कार्रवाइ्र करने की मांग को लेकर गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ एवं अन्य संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम 8 अक्टूबर को अपरांह 4 बजे पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठनों के अनुसार, विगत 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीआर गवई पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जूता उछाला गया,जो निंदनीय है। अधिवक्ता पर सख्त एक्शन होना चाहिए। ज्ञापन कार्यक्रम में पहुंचने की अपील गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के नेम सिंह मरकाम, उत्तम ताराम,अजय झारिया, सूरज चौधरी, गया प्रसाद धुर्वे, राजेंद्र कापसे, मुक्तेश्वर राव, दिशा इनवाती,अंजना इनवाती, रमा धुर्वे,सुरेंद्र लखेरा,जय केवट,राजकुमार वर्षे आदि ने की है।